सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन इंडस्ट्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ऐलान किया. जावडेकर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग के लिए कौन-कौन से एहतियात बरते जाने हैं. मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग को अनिवार्य बनाया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसओपी जारी किया गया है.
Today @MIB_India have released a detailed SOP for resuming work in the media production industry. The general principles behind the SOP will help create a safe working environment for cast and crew in the industry. pic.twitter.com/UU0NbqONeO
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2020
जावडेकर ने कहा कि फिल्म और टीवी सीरियल्स के काम अब शुरू किए जा सकते हैं. इसके लिए इस इंडस्ट्री में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सिर्फ जो लोग कैमरे के सामने हैं या जिनकी शूटिंग चल रही है, उन्हें इससे छूट दी जाएगी.
जावडेकर ने कहा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया जगत में काम फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत एसओपी जारी किया है. एसओपी के पीछे सामान्य सिद्धांत उद्योग में कलाकारों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में मदद करेगा. एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है. साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं.
एसओपी के बारे में जावडेकर ने कहा, 'कम से कम संपर्क' एसओपी में मूलभूत है. ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.
शूटिंग के दौरान कपड़े, विग्स, मेकअप आइटम्स की अदला-बदली कम से कम हो. मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पीपीई किट का इस्तेमाल करें. अगर इक्विपटमेंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए ग्लव्स लगाना भी जरूरी होगा. लैपल माइक से बचना चाहिए और इस्तेमाल करें तो किसी से शेयर न करें. शूटिंग के दौरान कम से कम कास्ट और क्रू मेंबर होने चाहिए. सेट्स पर विजिटर या ऑडियंस के आने की अनुमति नहीं होगी. आउटडोर शूटिंग के वक्त बाहरी लोगों के प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन का सहारा लिया जा सकता है.