scorecardresearch
 

फर्जी एनकाउंटर मामले में फंसा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर फर्जी एनकाउंटर मामले में शिकंजा कस गया है. एसआईटी ने गुरुवार को शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर फर्जी एनकाउंटर मामले में शिकंजा कस गया है. एसआईटी ने गुरुवार को शर्मा को गिरफ्तार कर लिया जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया.

2006 में वर्सोवा के नाना-नानी पार्क के बाहर प्रदीप शर्मा की टीम ने रामनारायण गुप्ता का एनकाउंटर किया था. शर्मा के मुताबिक रामनारायण के तार छोटा राजन गैंग से जुड़े हुए थे. लेकिन रामनाराय़ण गुप्ता के भाई रामप्रसाद ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद कोर्ट ने डीसीपी एम के प्रसन्ना की अगुवाई में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर उसे जांच का जिम्मा सौंपा था.

इससे पहले शर्मा को अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ के चलते सस्पेंड भी किया गया था लेकिन शर्मा ने इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र एडमिनेस्ट्रेशन टाइब्यूनल में गुहार लगाई थी और मैट के आदेश के बाद शर्मा की बहाली हो पाई थी.

Advertisement
Advertisement