scorecardresearch
 

रक्षा सचिव प्रदीप कुमार नए सीवीसी

रक्षा सचिव प्रदीप कुमार को सर्वसम्मति से अगला मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) चुन लिया गया. उच्चतम न्यायालय द्वारा पी जे थॉमस की नियुक्ति को निरस्त किए जाने के चार महीने बाद कुमार को नया सीवीसी चुना गया है.

Advertisement
X

रक्षा सचिव प्रदीप कुमार को सर्वसम्मति से अगला मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) चुन लिया गया. उच्चतम न्यायालय द्वारा पी जे थॉमस की नियुक्ति को निरस्त किए जाने के चार महीने बाद कुमार को नया सीवीसी चुना गया है.

यद्यपि अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों ने कहा कि कुमार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदंबरम और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की सदस्यता वाली एक समिति ने सर्वसम्मति से नया सीवीसी चुन लिया है. कुमार आगामी 31 जुलाई को रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

कुमार इस महीने 60 साल के होंगे. वह हरियाणा कैडर के 1972 बैच के आईएएस अधिकारी है. वह रक्षा सचिव बनने से पहले रक्षा उत्पादन सचिव थे. सीवीसी के तौर पर उनका कार्यकाल चार वषरें का होगा.

Advertisement

थॉमस की सीवीसी के पद पर नियुक्ति का विरोध करने वाली लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को कुमार के नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी.

प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर 20 मिनट तक चली बैठक के बाद स्वराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मैंने कोई आपत्ति नहीं जताई है.’ हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया.

सूत्रों ने कहा था कि संभावित उम्मीदवारों के नाम की सूची कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने तैयार की थी जिसे चयन समिति के समक्ष रखा गया.

शुरूआती सूची में प्रदीप कुमार, पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लै, पूर्व रसायन एवं उर्वरक सचिव बिजॉय चटर्जी, विधायी मामलों के पूर्व सचिव वी के भसीन, पूर्व शहरी विकास सचिव एम रामचंद्रन और कार्मिक सचिव अल्का सिरोही का नाम शामिल था. ऐसा कहा जाता है कि पिल्लै और सिरोही ने खुद को इस दौड़ से अलग कर लिया.

Advertisement
Advertisement