scorecardresearch
 

जयललिता ने किया राजीव गांधी के कातिलों को रिहा करने का फैसला, दुखी हुए राहुल

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्‍यारों की समय पूर्व रिहाई के मसले पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने तमिलनाडु की जयललिता सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि यह 'पापुलिस्‍ट' कदम है.

Advertisement
X
संतन, मुरगन और पेरारिवलन
संतन, मुरगन और पेरारिवलन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्‍यारों की समय पूर्व रिहाई के मसले पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने तमिलनाडु की जयललिता सरकार के फैसले की निंदा करते हुए इसे 'दुराग्रही' और लोकप्रियता हासिल करने वाला कदम करार दिया है. अपने पिता राजीव गांधी के कातिलों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर राहुल गांधी ने नाखुशी जाहिर की है. अमेठी दौरे पर गए राहुल ने कहा है कि अगर पीएम के कातिल को छोड़ा जाएगा तो आम आदमी को कैसे इंसाफ मिलेगा? उन्होंने कहा, 'मेरे पिता देश के लिए शहीद हो गए. वो प्रधानमंत्री थे. हम सजा-ए-मौत के पक्ष में नहीं हैं. आज मैंने सुना कि मेरे पिता के कातिलों को छोड़ा जा रहा है.' वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि वो तमिलनाडु सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं क्‍योंकि सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को बेगुनाह करार नहीं दिया है.

तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले में 23 साल से जेल में बंद सभी सात दोषियों को तीन दिन में रिहा करने का फैसला बुधवार को किया. सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही इनमें से तीन दोषियों संथन, मुरगन और पेरारिवलन की सजा-ए-मौत घटा कर उम्रकैद में बदलने का आदेश दिया था. इन तीनों के अलावा नलिनी, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन को जेल से रिहा किया जाएगा. इस फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने राजीव के हत्‍यारों को छोड़ने के फैसले को दुखद करार दिया है. आरजेडी ने कहा है कि इस मसले पर देश को सोचना चाहिए. एनसीपी के तारिक अनवर ने कहा कि हत्‍यारों को रिहा करने का मसला गंभीर है.

तमिलनाडु की सीएम जयललिता की अगुवाई में बुधवार को बुलाई गई राज्य कैबिनेट की आपात बैठक में सभी सातों दोषियों को रिहा करने का फैसला किया गया. मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में इस बारे में घोषणा की तो दोषियों और उनके परिजन के चेहरे खिल उठे.

Advertisement

खुशी से उछल पड़ी नलिनी, बंटी मिठाइयां

वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद राजीव गांधी के कातिलों की खुशी की आज कोई सीमा नहीं रही. जेल अधिकारियों ने बताया कि मुरूगन, संथन और पेरारिवलन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले से ही काफी खुश थे और आज तमिलनाडु सरकार के सभी दोषियों को रिहा करने फैसले के बारे में सूचना देने के बाद नलिनी भी खुशी से उछल पड़ी. एडिशनल एसपी (जेल) सी कृष्णकुमार ने कहा, 'उनको उम्मीद थी कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. अब वे बेहद खुश हैं क्योंकि जिस दिन का इंतजार उन्‍हें लंबे समय से था वो दिन जल्दी आ गया है.

मामले के तीन अन्य दोषियों में दो श्रीलंकाई नागरिक राबर्ट पायस और जयकुमार चेन्नई के पुझल जेल में बंद हैं जबकि एक अन्य दोषी रविचन्द्रन मदुरै सेंट्रल जेल में बंद है. एडीजी (जेल) जे के त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें जैसे ही रिहाई का आदेश मिलेगा, दोषियों को तुरंत रिहा कर दिया जाएगा. इस बीच तमिल समर्थक संगठनों ने तमिलनाडु में जगह जगह पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटीं.

केंद्र के पास आएगा जया का फैसला

जयललिता ने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट के इस फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजेगी. उन्‍होंने कहा, 'यदि केंद्र की ओर से तीन दिन के अंदर कोई जवाब नहीं आता है तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 432 के तहत राज्य सरकार को सौंपी गई शक्तियों के अनुसार सभी सात दोषियों को रिहा कर दिया जाएगा.' चूंकि, यह मामला सीबीआई ने दायर किया था. ऐसे में सीआरपीसी की धारा 435 के तहत राज्‍य के फैसले पर केंद्र की मंजूरी जरूरी है.

Advertisement

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में हत्या कर दी गई थी. हत्या की साजिश रचने वालों को टाडा अदालत ने 1998 में दोषी ठहराया था और मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई 1999 को इस पर अपनी मुहर लगाई थी.

Advertisement
Advertisement