15 अगस्त पर गुजरात में लालन कॉलेज से भाषण और अब छत्तीसगढ़ में नकली लाल किला. नरेंद्र मोदी चर्चाओं में तो हमेशा रहते हैं, लेकिन लोग यह समझ नहीं पा रहे कि प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वकाक्षांओं के लिए मोदी इस हद तक जाएंगे. राजनीतिक गलियारों में मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर चुटकियों का दौर भी जारी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि नकली लाल किला बनाने के बाद अब मोदी अपना सपना पूरा करने के लिए नकली 7 रेस कोर्स भी बना लेंगे. याद रहे कि देश के प्रधानमंत्री इसी (7 RCR) इलाके में रहते हैं.
पढ़ें - शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मोदी को दी नसीहत
शशि थरूर ने भी मोदी के नकली लाल किले पर अपने ही अदांज में चुटकी ली. थरूर ने ट्वीट किया- 'इंदौर के एक पत्रकार ने मोदी के प्रधानमंत्री न बनने के सपने पर मुझसे टिप्पणी मांगी. तो मैंने कहा- मैं भी उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का सपना नहीं देखता.'
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर कोई फर्जी लाल किले पर झंडा फहराकर खुश होता है तो होता रहे. हमें कोई दिक्कत नहीं है.
नरेंद्र मोदी पर मायावती ने भी एक पंच फोड़ा. मायावती ने कहा कि मोदी को लेकर बीजेपी के भीतर ही आम राय नहीं है. नकली लाल किला बनवाकर वे अपनी हसरत पूरी कर लें.