समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव कैबिनेट में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप केस की जांच शुरू हो गई है. यूपी पुलिस की टीम लखनऊ में प्रजापति के घर पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रजापति से पूछताछ के लिए टीम उनके घर पहुंची.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था. गायत्री प्रजापति अमेठी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े हैं. 27 फरवरी को अमेठी सीट पर वोटिंग हुई थी, जिसके बाद आज लखनऊ में उनके आवास पर पुलिस पहुंची. माना जा रहा है कि प्रजापति के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है.