दिल्ली से सटे गाजियाबाद का शुमार हॉट सिटी के तौर पर किया जाता है...राजधानी से सटे होने की वजह से इस शहर की हैसियत काफी बढ़ी हुई मानी जाती है...लेकिन शनिवार को उसकी हैसियत को एक जोरदार झटका लगा जब पुलिस ने यहां के होटल में छापा मारा...और छापा मारते ही पुलिस को वहां दुनिया का सबसे पुराना धंधा एक नई शक्ल में नज़र आया...जी हां वहां जिस्मफरोशी के इल्जाम में पूरे 112 लोग पकड़े गए.