scorecardresearch
 

PMO ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर खर्च का ब्योरा देने से किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मोदी अब तक 13 महीनों में 12 विदेश यात्राएं कर 19 देश घूम चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच पारदर्शिता की बात करने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही आरटीआई को ठेंगा दिखा दिया है. पीएमओ ने पीएम की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मोदी अब तक 13 महीनों में 12 विदेश यात्राएं कर 19 देश घूम चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच पारदर्शिता की बात करने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही आरटीआई को ठेंगा दिखा दिया है. पीएमओ ने पीएम की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा देने से इनकार कर दिया है.

दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने 26 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर पूछा था कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च किया गया. उन्होंने मोदी की हर विदेश यात्रा के खर्चे का विवरण मांगा था. लेकिन जवाब में पीएमओ के अनुसचिव और केंद्रीय जन सूचना अधिकारी वीके रॉय ने कहा है कि मांगी गई जानकारी अत्यधिक अस्पष्ट और विस्तृत है इसलिए इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती.

दायर की पहली अपील
शर्मा ने कहा, 'मैं वीके रॉय के इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हूं और बीते 6 जुलाई को मैंने इस मामले में प्रथम अपील दायर कर दी है.' उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में केंद्रीय सूचना आयोग ने अपने एक आदेश में कैबिनट सचिवालय को कहा था कि वे मंत्रियों और वीवीआईपी लोगों की विदेश यात्राओं के ब्योरों को सार्वजनिक करें. लेकिन इसके बाद भी पीएमओ द्वारा मोदी की यात्राओं के खर्चे का ब्योरा नहीं दिए जाने से वर्तमान सरकार के पारदर्शिता के दावे की कलई खुल गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अभी भी रूस और 5 मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की यात्रा पर गए हुए हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement