scorecardresearch
 

उत्तराखंड में मची तबाही घोषित हो राष्ट्रीय आपदा: BJP

उत्तराखंड में मची तबाही के बाद राहत बचाव कार्य के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को असंतोषजनक करार देते हुए बीजेपी ने सरकार से इस जलप्रलय को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.

Advertisement
X
शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

उत्तराखंड में मची तबाही के बाद राहत-बचाव कार्य के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को असंतोषजनक करार देते हुए बीजेपी ने सरकार से इस जलप्रलय को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.

शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'उत्तराखंड में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन संतोषजनक नहीं है. इस तबाही में सरकार के अनुमान से ज्यादा लोग मरे हैं. पता नहीं क्यों सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रही है. उत्तराखंड की सरकार इतना बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन अपने दम पर नहीं चला सकती, इसके लिए केंद्र सरकार को ही आगे आना होगा.'

बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री से इस संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की है.  उन्होंने पीड़ितों के लिए अपने MPLAD फंड से 50 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement