प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी भारती और डीडी न्यूज पर सुना जा सकेगा. इसके अलावा इसे facebook.com/BJP4India, pscp.tv/BJP4India, http://youtube.com/BJP4India और bjplive.org पर लाइव सुना जकेगा. इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण दिन के 11 बजे किया जाएगा. आकाशवाणी इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करता है.
The final #MannKiBaat of 2019 will be held tomorrow at 11 AM. Do join. pic.twitter.com/Bu0N4h1ajN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2019
बीते 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए जनता से उनके विचार आमंत्रित किए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा था, इस महीने मन की बात 29 दिसंबर को होगी. आप इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करें. अपने संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करें. आप नमो ऐप ओपन फोरम या माईगोव के माध्यम से भी अपने संदेश भेज सकते हैं.
Share your ideas and suggestions for this month’s #MannKiBaat, which will take place on the 29th.
Dial 1800-11-7800 to record your message, write on the NaMo App Open Forum or on MyGov. https://t.co/YBbbSTdP7i
— PMO India (@PMOIndia) December 17, 2019
मन की बात एक रेडियो प्रोग्राम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित करते हैं. इसे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर प्रसारित किया जाता है. इसका पहला प्रोग्राम 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. पिछला मन की बात कार्यक्रम 24 नवंर को प्रसारित किया गया था. 24 नवंबर 2019 तक इसके 59 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. जबकि 29 दिसंबर को इसका 60वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस रेडियो संबोधन के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग मुद्दे लोगों के सामने रखते हैं.
'फिट इंडिया', अयोध्या फैसले का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में विभिन्न मुद्दों के बीच 'फिट इंडिया मूवमेंट' से लेकर 'प्लास्टिक मुक्त भारत' और अयोध्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले तक का जिक्र किया था. युवाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से एक दिलचस्प पहल की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्कूलों से दिसंबर में 'फिट इंडिया वीक' का अनुपालन करने का आग्रह किया. उन्होंने स्कूबा गोताखोरों के एक समूह के बारे में बात की जिन्होंने स्वच्छता को आगे बढ़ाने में एक अहम योगदान दिया.