scorecardresearch
 

PM मोदी ने कहा- 'आज के दिन देश की जनता ने रचा था इतिहास'

16 मई 2014 का दिन भारतीय इतिहास में दर्ज हो गया था. इसी दिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यादगार दिन को ट्विटर के जरिए याद किया है.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

16 मई 2014 का दिन भारतीय इतिहास में दर्ज हो गया था. इसी दिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यादगार दिन को ट्विटर के जरिए याद किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है.

तीन दिवसीय चीन दौरे पर गए पीएम मोदी ने पहली ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक में वो अपनी स्कॉर्पियो में सवार हैं और दूसरी तस्वीर में उनकी मां उन्हें तिलक लगा रही हैं. मोदी ने ट्वीट किया कि लोगों ने सरकार पर भरोसा दिखाया और इससे दुनिया में भारत की छवि बेहतर हुई.

देश के विकास के लिए मोदी ने पूरा श्रेय जनता को दिया है. उन्होंने लिखा- 'मैं अपने देश के भाई बहनों को इस यादगार दिन की बधाई देता हूं.'

मोदी के ट्वीट्सः





Advertisement
Advertisement