केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक साल पूरे करने वाली है. 26 मई को एक साल पूरे होने पर सरकार ने जन कल्याण पर्व मनाने की घोषणा की है. इसके तहत मेले का भी आयोजन किया जाएगा, वहीं पीएम और उनके मंत्री देशभर में 100 रैलियों को संबोधित करेंगे.
सरकार ने गुरुवार को इस बाबत सेलिब्रेशन प्लान साझा किया है. प्लान के तहत, एक साल कार्यकाल की खुशी में 'जन कल्याण पर्व' मनाया जाएगा. देशभर में तहसील स्तर पर भी इस ओर समारोह और कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी के जरिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी.
मोदी सरकार का जन कल्याण पर्व-
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर उनके मंत्री देशभर में 100 रैली करेंगे.
2. सभी सांसद, विधायक, मेयर और राज्य स्तर के पदाधिकारी कम से कम तीन कार्यक्रम का अयोजन करेंगे और सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.
3. ये कार्यक्रम 26 मई, 27 मई और 29 मई को आयोजित होंगे.
4. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री और उनके मंत्री भी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही राज्य के बड़े शहरों में कम से कम तीन कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
5. तहसील स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
6. बीजेपी और सरकार दोनों अपने-अपने स्तर पर रैली, प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे.
7. सरकार 30 और 31 मई को जन कल्याण मेले का अयोजन करेगी और इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा. साथ ही नए पंजीकरण भी किए जाएंगे.
8. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सेलिब्रिटी भी 'जन कल्याण पर्व' के दौरान सरकार का साथ देंगे. इस दौरान वह सरकार के 'स्वच्छ भारत' और 'सबका साथ सबका विकास' के संदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.