15 अगस्त के दिन जहां हर साल भारतवासी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं तो वहीं इस बार भारतीयों के लिए 15 अगस्त का दिन काफी खास रहा. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार भी 15 अगस्त के दिन मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर पूरे भारत में धूम रही.
15 अगस्त के दिन सुबह पीएम मोदी ने पहले लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया. इसके बाद पीएम मोदी को राखी बांधने वालों का तांता लगा रहा. इस साल रक्षाबंधन के दिन पीएम मोदी को महिलाओं और बच्चों ने राखी बांधी.
#WATCH Delhi: Women & children tie rakhi to Prime Minister Narendra Modi. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/VLp0WFzbVk
— ANI (@ANI) August 15, 2019
रक्षाबंधन के दिन यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत सारे लोगों ने राखी बांधी, लेकिन उनमें खास थी कमर मोहसिन शेख. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह खास तौर पर अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने आईं, बल्कि इसलिए कि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है और वह पिछले 24 सालों से लगभग हर साल नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने पति के जरिए तैयार एक पेंटिंग भी पीएम मोदी को भेंट की.
कमर मोहसिन शेख ने कहा, 'मुझे हर साल बड़े भाई को राखी बांधने का अवसर मिलता है. मैं खुश हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि अगले 5 साल उनके लिए इतने अच्छे हों कि पूरी दुनिया उनके जरिए किए सकारात्मक फैसलों को पहचाने. मैं उनके अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हूं.'
Qamar Mohsin Shaikh, PM Modi's rakhi sister: I get the opportunity to tie rakhi to elder brother once every year, I'm happy. I pray that the next 5 years go so well for him that the whole world recognizes the positive decisions he made. I pray for his good health. pic.twitter.com/ukmdpLbkcj
— ANI (@ANI) August 15, 2019
पीएम मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी महिलाओं और बच्चों ने राखी बांधी.
Jalandhar: Children tied rakhi to Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh, earlier today. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/NzEyQTqm9M
— ANI (@ANI) August 15, 2019
Bhopal: Women tied rakhi to Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath, earlier today. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/5zLtLZTBHk
— ANI (@ANI) August 15, 2019
भाई-बहन के प्यार के रूप में पहचाने जाने वाले इस पर्व के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. रक्षाबंधन का पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.