आज यानी 15 अगस्त के दिन भारत में 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. साथ ही आज के दिन रक्षाबंधन का भी त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. यानी भारत में आज दो खास मौके एक साथ ही हैं. हर साल की तरह इस साल भी ढेरों WhatsApp मैसेज रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे जाएंगे. टेक्स्ट मैसेज के अलावा फोटोज और वीडियोज भी आजकल खूब शेयर किए जाते हैं, वैसे ही काफी लोग स्टिकर्स भी आपस में शेयर करना काफी पसंद करते हैं.
WhatsApp stickers एंड्रॉयड और ios दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मिलते हैं. ये आपके मैसेज में थोड़ा और मैजिक जोड़ देता है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के वॉट्सऐप स्टिकर्स कैसे डाउनलोड करें. क्योंकि हो सकता है कि आपके वॉट्सऐप में इस मौके के स्टिकर्स पहले से ही मौजूद ना हों.
एंड्रॉयड और ios दोनों में ही ये प्रक्रिया बेहद आसान है. एंड्रॉयड से शुरुआत करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा और इंडिपेंडेंस डे वॉट्सऐप सर्च करना होगा. यहां आप ढेरों वॉट्सऐप स्टिकर्स देखेंगे. इनमें से एक अपनी पसंद का स्टिकर डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें.
जब एक बार इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाए, इसके बाद ऐप ओपन करें और उस पैक को ऐड करें जिसे आप पसंद करते हैं. यहां आपको राइट साइड में '+' का साइन दिखाई देगा. ये ऐडेड स्टिकर्स आपको रिसेंटली ऐडेड में दिखाई देंगे. इसके बाद आपको वॉट्सऐप में स्टिकर मेन्यू में लेफ्ट स्वाइप करना होगा. इसी तरह रक्षाबंधन वॉट्सऐप स्टिकर्स भी प्ले स्टोर पर खोजे जा सकते हैं और डाउनलोड किए जा सकते हैं. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया यहां भी समान ही रहेगी.
ios में वॉट्सऐप स्टिकर्स को डाउनलोड करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है. यहां आपको थोड़े कम ऑप्शन्स मिलेंगे. इसी तरह थर्ड-पार्टी स्टिकर्स की डाउनलोडिंग प्रक्रिया भी इतनी आसान नहीं है. इसके लिए कोई कन्वर्सेशन ओपन करें, बॉटम में स्टिकर आइकन पर टैप करें, इसके बाद '+' साइन पर टैप करें और मौजूद ऑप्शन्स से स्टिकर डाउनलोड करें. हालांकि अगर आप रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर्स चाहते हैं तो किसी एंड्रॉयड यूजर द्वारा स्टिकर्स भेजे जाने का इंतजार करें. इसके बाद इसे अपने फेवरेट में सेव कर लें.