अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्यसभा में भाषण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद खुश हैं. पीएम ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर पर्रिकर के सदन में बयान को सबसे बेहतरीन भाषणों में शुमार किया है. पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि यह एक अच्छी संसदीय परंपराओं को प्रदर्शित करने जैसा है.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'कल राज्यसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का भाषण सबसे बेहतरीन भाषणों में से एक है. यह एक अच्छी संसदीय परंपराओं को प्रदर्शित करने जैसा है.' नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'राजनीति से ऊपर उठकर रक्षा मंत्री ने तथ्यों को सामने रखा. सभी से अपील है कि उनका भाषण सुनें.'
Yesterday's speech by RM @manoharparrikar in the Rajya Sabha was one of the best speeches, displaying best parliamentary traditions.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2016
RM @manoharparrikar rose above politics & placed all relevant facts on the table. Urging you all to hear his speech. https://t.co/2YhvBDqn4o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2016
पर्रिकर बोले- सौदे में हुआ था भ्रष्टाचार
गौरतलब है कि अगस्ता मामले में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. जबकि सदन में चर्चा के जवाब में रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था. उन्होंने कहा कि सरकार जांच करवाएगी कि रिश्वत किसे दी गई. बचाव में उतरी कांग्रेस ने कहा कि जांच तो यूपीए सरकार ने करवाई थी.
विवादास्पद सौदे को लेकर पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा, 'सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था. देश जानना चाहता है कि इस भ्रष्टाचार में कौन शामिल था. किसने समर्थन किया और किसे फायदा हुआ. मौजूदा जांच उन पर केंद्रित होगी, जिनका नाम इटली की अदालत के फैसले में आया है.' पर्रिकर ने आगे कहा कि ‘अदृश्य हाथ' ने पूर्व में इस मामले की जांच को रोका.