scorecardresearch
 

पीएम मोदी बोले, दुनिया ने हमारी नीतियों पर विश्वास जताया, FDI में रिकॉर्ड 18 % का इजाफा

74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत में दृढ़ विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमारी नीतियों, मजबूत लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के बुनियाद को मजबूत करने की कोशिशों पर भरोसा जताया है, इसी का नतीजा है कि पिछले साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत में दृढ़ विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमारी नीतियों, मजबूत लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के बुनियाद को मजबूत करने की कोशिशों पर भरोसा जताया है, इसी का नतीजा है कि पिछले साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

पीएम ने कहा कि कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे? कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए APMC एक्ट में इतने बड़े बदलाव हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि वन नेशन- वन टैक्स Insolvency और Bankruptcy Code बैंकों का विलय आज देश की सच्चाई है.

पीएम ने कहा कि इस शक्ति को, इन रिफॉर्म्स और उससे निकले परिणामों को देख रही है. बीते वर्ष, भारत में FDI ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में FDI में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ये विश्वास ऐसे ही नहीं आता है.

Advertisement

पढ़ें लाल किले से चीन-पाक पर बोले पीएम मोदी- जिसने भी आंख दिखाई, माकूल जवाब दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें 'मेक इन इंडिया' के साथ-साथ 'मेक फॉर वर्ल्ड' के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश के Overall Infrastructure Development को एक नई दिशा देने की जरूरत है.

इस जरूरत को पूरा करने के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट लाया जा रहा है. इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को इसके लिए चिन्हित भी किया जा चुका है. ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.

Advertisement
Advertisement