संविधान संशोधन (126वां) बिल लोकसभा से पास हो गया है. इस बिल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाने का प्रावधान है. वहीं इसमें संसद में एंग्लो इंडियन कोटा खत्म करने का प्रावधान है. इस संशोधन विधेयक में अनुसूचति जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षण को 25 जनवरी 2030 तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.
इस संविधान संशोधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की इसके साथ ही साथ उन्होंने हाशिए पर खड़े लोगों को भलाई के लिए काम करने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, " मैं संविधान (126वां संशोधन) विधेयक, 2019 के सर्वसम्मति से पारित होने पर बहुत अधिक प्रसन्न हूं, जो SC/ST आरक्षण को दस और वर्षों के लिए बढ़ाता है.
I am overjoyed on the unanimous passage of The Constitution (One Hundred and Twenty-Sixth Amendment) Bill, 2019 that extends SC/ST reservations for ten more years.
We are unwaveringly committed towards the empowerment of our citizens, especially the marginalised.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2019
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने देश के नागरिकों की भलाई के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए आगे लिखा है कि हम अपने नागरिकों, विशेष तौर पर हाशिए पर खड़े लोगों, के सशक्तिकरण के प्रति अटूट रूप से वचनबद्ध हैं.