scorecardresearch
 

वैज्ञानिक इनोवेशन पर जोर दें: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों से व्यापक समन्वय वाला दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा है. इसके साथ ही पीएम ने कृषि, सौर ऊर्जा और गंगा नदी की सफाई जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन पर जोर दिया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों से व्यापक समन्वय वाला दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा है. इसके साथ ही पीएम ने कृषि, सौर ऊर्जा और गंगा नदी की सफाई जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन पर जोर दिया.

सौर ऊर्जा को भारत की ऊर्जा समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ समाधान बताते हुए उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों से अधिक सक्षम उपकरण बनाने की ओर काम करने को कहा जो समूचे क्षेत्र में क्रांति ला सके. उन्होंने पेरिस में आगामी 'कोप 21' जलवायु सम्मेलन के लिए वैज्ञानिकों से वैश्विक नेतृत्व के लिए विचार और अवधारणाएं सुझाने को कहा.

बुधवार को विभिन्न विभागों का नेतृत्व करने वाले पांच वैज्ञानिकों ने मोदी से मुलाकात की और उनके समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी. इनमें परमाणु उर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग शामिल हैं. भारतीय मौसम विभाग जैसे संस्थानों के प्रमुख, डीएई के टाटा इंस्टीटयूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और ऐसे अन्य संस्थानों के प्रमुख बैठक में शामिल थे. इनके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन और उनके डिप्टी वाईसी चौधरी व आर चिदंबरम भी बैठक में शरीक थे, जो प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार हैं.

Advertisement

शोध के लिए माहौल बनाने की जरूरत
करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात में मोदी ने वैज्ञानिक समुदाय से भारत के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करने की अपील की, जिनमें ऊर्जा और जल क्षेत्रों से उभरती समस्याएं भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री के हवाले से एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भारतीय विज्ञान में बाधक तत्व को व्यापक समन्वय के जरिए दूर करने और शोध के लिए एक मल्टी डिसीप्लीनरी माहौल बनाने की जरूरत है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि विज्ञान सार्वभौम है और प्रौद्योगिकी को अवश्य ही स्थानीय होना चाहिए.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement