प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान पीएम वैज्ञानिकों के साथ स्पेस टेक्नोलॉजी का विकास और गवर्नेंस में इस्तेमाल पर चर्चा करेंगे.
एक दिवसीय इस बैठक का आयोजन अंतरिक्ष विभाग ने किया है. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय के अधिकारी, सभी मंत्रालयों-विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैठक का उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और एप्लीकेशनों का प्रशासन व विकास में उपयोग पर व्यापक विचारविमर्श करना है.
नौ थीम सेशन के दौरान होगी चर्चा
राष्ट्रीय बैठक में 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक का उद्घाटन नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह करेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक के लिए नौ थीम सेशन की योजना है जो क्रम से कृषि, उर्जा व पर्यावरण, अवसंरचना नियोजन, जल संसाधन, प्रौद्योगिकी प्रसार, विकास नियोजन, संचार व नौवहन, मौसम व आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य व शिक्षा हैं.