मोदी सरकार की कैबिनेट में जल्द ही फेरबेदल हो सकता है. मेल टुडे अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकते हैं. ये फेरबदल दिवाली की छुट्टियों से लेकर नवंबर के पहले हफ्ते के बीच होने के उम्मीद है. मेल टुडे के मुताबिक इस कवायद में चार शीर्ष मंत्रियों में से 2 बदले भी जा सकते हैं.
आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी ने इस साल मई महीने में प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया, तो उन्होंने छोटी कैबिनेट रखने का फैसला किया. कई मंत्रालयों को आपस में मिला दिया गया और कई मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गईं.
मोदी के मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री और 22 राज्य मंत्री हैं. वर्तमान कैबिनेट में कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त प्रभार है, जिससे वो एक मंत्रालय पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. गौरतलब है कि अरुण जेटली के पास वित्त, रक्षा के साथ कॉर्पोरेट अफेयर्स है, जबकि नितिन गडकरी के पास परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्रालय है. राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन के पास भी कॉमर्स के साथ-साथ वित्त मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार है.