प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सात रेसकोर्स रोड में शिफ्ट हो गए हैं.
उन्होंने 5 आरसीआर को अपना निवास बनाया है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से मोदी अभी तक गुजरात भवन में रह रहे थे.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ओर से आधिकारिक आवास को खाली किए जाने के बाद इसमें रंगरोगन का काम चल रहा था.
मोदी ने 5 आरसीआर को अपना घर बनाया है, जहां पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपना कार्यालय बनाया हुआ था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार द्वारा आवंटित मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित अपने नए आवास में जा चुके हैं.