गुजरात के गांधी नगर में गुरुवार सुबह प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में शामिल होंगे और वे पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. सुबह करीब 11.45 बजे प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
सुबह करीब 10 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत करेंगे. प्रवासी भारतीय दिवस में ही प्रधानमंत्री एक सिक्का भी जारी करेंगे, जिसके एक तरफ महात्मा गांधी की जवानी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ वृद्ध राष्ट्रपिता दिखेंगे.
इससे पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत के लिए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और गुजरात बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
बुधवार शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी दिवस में भाग लेने आए मेहमानों के सम्मान में दिया डिनर, सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के करीब 200 देशों से प्रवासी भारतीय यहां पहुंचे हैं.