ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के सड़क दुर्घटना में निधन की सीबीआई जांच की मांगों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में फैसला करेंगे.
सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री गडकरी ने कहा, 'कल मैंने प्रधानमंत्री और मुंडे के परिवार से बात की. मामले में प्रधानमंत्री निर्णय लेंगे और सच सामने आएगा.' गडकरी ने कहा कि अगर लोगों के दिमाग में कोई संदेह है तो दूर होना चाहिए.
अनेक नेताओं ने मुंडे के साथ हुई दुर्घटना के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. नितिन गडकरी ने कहा, ‘एक महीने में हम मोटर वाहन संशोधन विधेयक छह विकसित देशों अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, जापान, जर्मनी तथा ब्रिटेन की तरह फिर से तैयार करेंगे. उसके बाद उसे संसद में रखा जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन मामले में सहयोग की सहमति जता चुका है और मैं इस संदर्भ में एक-दो दिन में ब्रिटेन के उच्चायुक्त से मिलूंगा.' अत्याधुनिक आईटी प्रणाली के जरिये पूरे यातायात नेटवर्क में सुधार की जरूरत को रेखांकित करते हुए गडकरी ने कहा कि पहले के विधेयक में मुख्य रूप से ‘मानव-निर्मित क्रियान्वयन’ पर जोर है जो मेरे हिसाब से व्यवहारिक नहीं है.
मसौदा विधेयक एक महीने में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के समक्ष रखा जाएगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों का सुझाव इसमें शामिल किया जाएगा. मौजूदा मोटर वाहन विधेयक में यातायात नियमों के उल्लंघन तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही गयी है. विधेयक मई 2012 में राज्यसभा में पारित कर दिया गया.