scorecardresearch
 

पीएम पर राहुल का निशाना, बोले- तू इधर-उधर की बात न कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा...

इसी शेर के जरिए बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया था. 23 मार्च 2011 को लोकसभा में सुषमा स्वराज ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए ये शेर कहा था.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

  • पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी का तंज
  • कभी सुषमा स्वराज ने इसी शेर से कांग्रेस को घेरा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गिला तो है पर तेरी रहबरी का सवाल है.'

शहाब जाफरी के शेर के जरिए राहुल गांधी ने चीन के मसले पर पीएम पर तंज कसा. दरअसल, सोमवार शाम को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चीन से चल रहे विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की. कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी चीन पर कुछ बोलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इससे पहले इसी शेर के जरिए बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया था. 23 मार्च 2011 को लोकसभा में सुषमा स्वराज ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए कहा था, 'तू इधर-उधर की बात न कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पे सवाल है.' तब सांसदों को खरीदकर सरकार बचाने के खुलासे पर चर्चा हो रही थी.

चीन का जिक्र करने से भी डरते हैं पीएम मोदीः कांग्रेस

चीन का जिक्र न होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि चीन की आलोचना करने वाली बात भूल जाएं, अपने राष्ट्रीय संबोधन में इसका जिक्र करने से भी डरते हैं. कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन कोई सरकारी अधिसूचना हो सकती थी.

पीएम मोदी ने कहा, अनलॉक-1 के बाद बढ़ी लापरवाही चिंता का कारण

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर भी लगाई जिसमें चीन के बारे में लिखा गया है. तस्वीर पर लिखा है, चीन भारत की सीमा में 423 मीटर तक घुसपैठ कर गया. कांग्रेस के मुताबिक, 25 जून तक भारतीय सीमा में चीन के 16 टेंट और टरपॉलिन हैं. चीन का एक बड़ा शेल्टर है, साथ ही तकरीबन 14 गाड़ियां हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री इसे नकार सकते हैं? कांग्रेस ने यह भी कहा कि भारत को ऐसे नेता की जरूरत है जो असफलता को स्वीकार करे और उसमें सुधार की गुंजाइश बची हो. ऐसे नेता की जरूरत नहीं है जो परेशानियों को दरकिनार करे और उस पर बात करने से बचे.

Advertisement
Advertisement