प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को विश्व रेडियो दिवस पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि रेडियो संचार का एक बहुत ही बेहतरीन साधन है.
ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो प्रेमियों को बधाई. रेडियो संचार एक बहुत ही सुंदर माध्यम है, जिसने इतने वर्षो तक कई लोगों के जीवन को छुआ है.'
On World Radio Day greetings to radio lovers. Radio is a beautiful means of communication that has touched several lives through the years.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2016
प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैं रेडियो जगत में काम करने वाले लोगों की रचनात्मकता और समर्पण को सलाम करता हूं. हमारा मनोरंजन बनाए रखने और जानकारी देते रहने के लिए आपका धन्यवाद.'
I salute the creativity & dedication of all those working with the world of the radio. Thank you for keeping us informed& entertained.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2016
'मन की बात' का अनुभव खास: पीएम
मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि रेडियो कार्यक्रम का अनुभव उनके लिए खास है, क्योंकि इससे लोगों के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा हुआ है.
My #MannKiBaat experience has been special. It has deepened my bond with people. You can find all episodes here. https://t.co/9c68ffNeUl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2016
विश्व रेडियो दिवस को प्रतिवर्ष 13 फरवरी को मनाया जाता है. यह मनोरंजन और जानकारी प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. रेडियो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.