प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, और अपने चाहने वालों व आम इंसान से लगातार सोशल मीडिया के जरिये जुड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत वाक्या हाल ही में हुआ, जब ट्विटर यूज़र आकाश जैन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फॉलो किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
क्यों किया फॉलो?
मैसूर के रहने वाले आकाश पेशे से एक कंपनी के सोशल मीडिया टीम मैनेज़र हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी बहन की शादी के कार्ड को ट्वीट किया था, शादी के कार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के चिन्ह महात्मा गांधी के चश्मे की तस्वीर भी लगी है. जो कि स्वच्छ भारत के लिए जागरुकता फैला रही है. आकाश ने इसी को लेकर पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'उन्होंने लिखा था कि उनके पिता के कहने पर वह अपनी बहन की शादी के कार्ड में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा रहे हैं.'
Dear @narendramodi, My dad specifically wanted @swachhbharat logo to be there on my sister's wedding invitation, hence got it. @PMOIndia pic.twitter.com/kD28savm82
— Akash Jain (@akash207) April 1, 2017
मोदी ने किया फॉलो
आकाश के इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और आकाश को फॉलो भी किया. जिसके बाद से ही आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं है. आकाश के इस ट्वीट को उनके यहां के सांसद प्रताप सिन्हा ने भी रिट्वीट किया.
What a moment. PM @narendramodi ji retweeted my tweet & followed me back on twitter. Modi ji has been an inspiration to my dad as well. pic.twitter.com/JIoy774SUY
— Akash Jain (@akash207) April 2, 2017
चारों ओर छाए आकाश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाश को फॉलो करने के बाद आकाश चर्चा का विषय बने हुए हैं, लगातार मीडिया में मिल रही कवरेज़ और सोशल मीडिया पर की जा रही तारीफों को लेकर भी आकाश ने काफी खुशी व्यक्त की.
पहले भेजी थी शॉल
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों को ट्वीटर पर फॉलो करते आएं हैं, हाल ही में जब पीएम मोदी आदियोग के एक कार्यक्रम में गये थे, तो एक ट्विटर यूज़र ने उनसे वहां पहनी गई शॉल को मांगा था जिसके बाद वह शॉल उस यूज़र के पास मात्र 21 घंटे में पहुंच गई थी.