सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बैठक में दिखा. नई दिल्ली में टिकट वितरण को लेकर आयोजित बैठक में प्लास्टिक की पानी की बोतल की जगह कांच के जार दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए.
दिल्ली में रविवार को बीजेपी मुख्यालय में टिकट वितरण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना है. लिहाजा इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.
पहले और अब की बैठक का अंतर
पार्टी की बैठक में दिखा बदलाव
इस बैठक में शामिल सभी पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को ग्लास जार में पानी दिए गए, जबकि पूर्व की बैठकों में प्लास्टिक का बोतलबंद पानी दिया जाता था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 20 मार्च को बीजेपी नेताओं की एक ऐसी ही बैठक हुई थी जिसमें प्लास्टिक की बोतलें दी गई थीं.
देशवासियों से मोदी की अपील
अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 130 करोड़ देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात पाने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि अभी हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में चर्चा की गई.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने भारत सरकार के इस निर्णय की तारीफ की है जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. क्लाइमेट चेंज को लेकर जहां बड़ी बड़ी बातें हो रही हैं, उसमें प्लास्टिक पर बैन करने का फैसला बड़ा कदम माना जा रहा है.