गोवा में प्लेब्वॉय क्लब को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद हो रही है. ऐसी बातें विपक्षी पार्टियों की ओर नहीं कही जा रही हैं बल्कि गोवा प्रदेश बीजेपी की ओर से बकायदा बयान दिया गया है.
प्लेब्वॉय क्लब को हर तरह से गोवा की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए बीजेपी ने अपनी पार्टी की सरकार से ऐसा क्लब खोलने की इजाजत नहीं देने का आग्रह किया है.
गोवा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि हम गोवा की संस्कृति को बनाए रखना चाहते हैं. और प्लेब्वॉय के बारे में जो भी जानकारी है, इस तरह की चीजें हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है.
पणजी से 20 किलोमीटर दूर स्थित समुद्र तटीय गांव कैंडोलिम में प्लेब्वॉय की प्रस्तावित फ्रेंचाइजी को लेकर पार्टी में आंतरिक घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बीजेपी की गोवा इकाई के उपाध्यक्ष विल्फ्रेड मेस्क्यूइटा ने कहा कि सरकार के साथ मिल कर इस मुद्दे का समाधान करने की प्रक्रिया में पार्टी जुटी हुई है.