पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को बढ़ोतरी कर दी गई. पेट्रोल 1.34 प्रति लीटर और डीजल 2.37 प्रति लीटर महंगा हो गया. नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.
दो महीने में यह लगातार पांचवां मौका है, जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं. तेल कंपिनयों ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की, जिसमें राज्य के शुल्क शामिल नहीं हैं.
लोकल वैट शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.05 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमत 55.26 प्रति लीटर हो जाएगी.
FLASH: Petrol price hiked by Rs 1.34 per litre and diesel by Rs 2.37 per litre
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
इससे पहले 4 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. तब डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल के दामों में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
30 सितंबर को भी पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे, जबकि डीजल के दाम में 6 पैसे की कमी की गई थी.