scorecardresearch
 

एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ाए गए पेट्रोल के दाम, डीजल 10 पैसे लीटर महंगा हुआ

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस बार डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल के दामों में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुईं कीमतें रात 12 से लागू हो चुकी हैं.

Advertisement
X
डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ
डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस बार डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल के दामों में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुईं कीमतें रात 12 से लागू हो चुकी हैं.

4 दिन पहले भी बढ़ाई गई थी पेट्रोल की कीमत दिल्ली में अब पेट्रोल 64.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. अभी तक यह 64.58 रुपये प्रति लीटर था. डीजल का दाम 52.51 रुपये से बढ़कर 52.61 रुपये प्रति लीटर हो गया. इससे पहले 1 अक्टूबर को पेट्रोल कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. उस दिन डीजल के दाम 8 पैसे लीटर कम किये गए थे.

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कीमत वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा.

 

Advertisement
Advertisement