scorecardresearch
 

किसानों को सरकार की राहत- सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में इजाफा

सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन डीजल सस्ता करके थोड़ी सी राहत दी है. इस बार पेट्रोल के दाम में 64 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं, डीजल 1.35 रुपये सस्ता हो गया है. ये कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन डीजल सस्ता करके थोड़ी सी राहत दी है. इस बार पेट्रोल के दाम में 64 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं, डीजल 1.35 रुपये सस्ता हो गया है. ये कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

इसस पहले 15 मई को सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा किया था. उस समय पेट्रोल में 3.13 रुपये और डीजल में 2.71 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 66.29 और डीजल 52.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था.

बताते चलें कि बीते साल अगस्त से फरवरी तक पेट्रोल के दाम में कुल दस बार कटौती की गई थी. इसकी कीमतों में 17.11 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी. अक्टूबर से फरवरी के बीच डीजल के दाम में छह बार कटौती करके कुल 12.96 रुपये कमी की गई थी.

Advertisement
Advertisement