scorecardresearch
 

1 पैसे सस्ते पेट्रोल पर राहुल का तंज- मोदी जी मेरे चैलेंज के जवाब में ऐसा मजाक!

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. खासकर उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. खासकर उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. राहुल गांधी ने अब पेट्रोल में एक पैसे की हुई कटौती को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने 16 दिन बाद पेट्रोल में एक पैसे की कटौती की आइडिया को बचकाना और जनता के साथ इसे मजाक करार दिया है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'पीएम मोदी आपने पेट्रोल की कीमत में एक पैसे की कटौती की है. मैंने पिछले हफ्ते आपको तेल की कीमतों को कम करने का चैलेंज दिया था. लेकिन आपने एक पैसे की कटौती की है. मेरे चैलेंज का एक पैसा सही जवाब नहीं है.' उन्होंने कहा, 'अगर यह मजाक बनाने का विचार है तो यह बचकाना और हल्का है.'

Advertisement

दरअसल इससे पहले पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पेट्रोल वाला चैलेंज दे दिया था. उस ट्वीट में राहुल ने लिखा था, 'डियर पीएम, यह देख कर खुशी हुई कि आप ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया. यहां मेरी ओर से भी एक चैलेंज है. आप तेल की कीमतों को कम करें, नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं.'

गौरतलब है कि लगातार 16 दिन तक पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक पैसे की कटौती की है. हालांकि इससे पहले बुधवार सुबह 60 पैसे कटौती की खबर आई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेल कंपनियों ने इसे टाइपिंग में गलती बताई.

Advertisement
Advertisement