वर्ष 2009-10 में प्रति व्यक्ति आय 10.5 प्रतिशत बढ़कर 44,345 रुपये पहुंच गई जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 40,141 रुपये थी. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रति व्यक्ति केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अनुमान से थोड़ी ज्यादा है.
सीएसओ ने अपने अग्रिम अनुमान में प्रति व्यक्ति आय 43,749 रुपये रहने की गणना की थी. हालांकि अगर प्रति व्यक्ति आय की गणना 2004-05 के आधार पर की जाए तो बीते वित्त वर्ष में यह 5.6 प्रतिशत बढ़ी. वर्ष 2004-05 में कीमतों के आधार पर बीते वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति आय 33,588 रुपये रही, जबकि इससे पूर्व वर्ष 2008-09 में यह 31,821 रुपये थी.
प्रति व्यक्ति आय का अर्थ प्रत्येक भारतीय की आय से है. राष्ट्रीय आय को देश की 117 करोड़ लोगों की आबादी में समान रूप से बांटकर प्रति व्यक्ति आय निकाला जाता है. वर्ष 2009-10 में अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 62,31,171 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के 55,74,449 करोड़ रुपये के आकार की तुलना में 11.8 प्रतिशत अधिक है.