वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भविष्य में अपना ‘बर्ताव, प्रकृति और कार्यशैली’ सुधारने में नाकाम रहते हैं तो लोगों को भुगतना होगा. गुजरात के कांग्रेस प्रभारी कामत ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के 30 दिनों में लोगों के दिमाग में डर की भावना पैदा हुई है.
उन्होंने पिछले एक माह में मोदी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर वह अपना बर्ताव, प्रकृति और कार्यशैली नहीं सुधारते तो लोगों को भुगतना होगा,’ कामत ने यह बात कांग्रेस के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में कही. इसकी शुरुआत शनिवार को हुई थी.
कामत ने कहा, ‘किसी 30 दिन की सरकार के प्रदर्शन को आंकना अनुचित होगा. हमें निश्चित रूप से मोदी को कुछ समय देना होगा. यह डर है कि अगर उनके जैसा कोई शख्स प्रधानमंत्री बनता है तो महज 30 दिन में अनुभव करने वाली देश की जनता को किस तरह की चीजों का सामना करना होगा.’