केंद्र सरकार के द्वारा नोटों के विमुद्रीकरण के बाद से ही लोग परेशान है, उनकी परेशानियों का एक ही हल है बैंक, लेकिन बैंकों के कई अधिकारी द्वारा लोगों की परेशानियों का फायदा उठाने का मामला सामने आया है. बंगाल के बर्दवान जिले में बैंक के व्यवहार से परेशान लोगों ने बैंक की शाखा को खुलने नहीं दिया. बंकापासी इलाके में स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओरियन्टल बैंक आफ कॉमर्स की बंकापासी शाखा के मैनेजर स्थानीय व्यवसाइयों के साथ सांठ-गांठ कर के आम ग्राहकों को पैसे नहीं दे रहे है.
यही नहीं दिन के समय कैश नहीं होने की बात कह कर आम ग्राहकों को बैंक से वापस कर देने वाले ये बैंक के मैनेजर तथा अन्य अधिकारी रात के समय स्थानीय व्यवसाइयों के काले धन को सफ़ेद करने का काम कर रहे है और दिन में लोगों को कैश से इन्कार करने वाले अधिकारी दुकानदारों को रात को कैश दे रहे है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार ओरियंटल बैंक की शाखा में सात दिनों से आम लोगों को कैश नहीं दिया जा रहा है, कोई भी अधिकारी बैंक की उपलब्धता की जानकारी नहीं दे रहा है. जिसके कारण आम लोग, किसान सभी परेशान हैं.
बैंक अधिकारियों के विरोध में स्थानीय निवासियों ने बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद से कई बैंक अधिकारी भी फरार है. पुलिस के द्वारा बैंक और लोगों में मध्यस्थता करवाने के बाद भी मामला नहीं सुलझा.