scorecardresearch
 

नोटबंदी : हैलाकांडी बना कैशलेस मजदूरी देने वाला असम का पहला जिला

डीमोनेटाइजेशन के बाद चाय बगान में काम करने वाले कर्मियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासतौर से वेतन में होने वाली देरी, कई जगहों पर विरोध का कारण भी बन रही थी. ऐसे में असम के हैलाकांडी जिला प्रशासन ने मजदूरों की मुश्क‍िल का हल निकाल लिया है.

Advertisement
X
tea garden
tea garden

असम के हैलाकांडी जिले में चाय बगान में काम करने वाले कर्मियों की सैलरी अब उनके बैंक एकाउंट में आएगी. इसके साथ ही हैलाकांडी जिला, असम का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां चाय बगान कर्मियों की सैलरी बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.

1. बैंकों में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2016 तक पूरी हो जाएगी.

2,600 साल पहले आया था रुपया, जानें पूरी कहानी...

एक सेकंड में क्या-क्या होता है इंटरनेट पर, ग्राफिक्स में देखिए

2. इस व्यवस्था के तहत बर्नी ब्रास टी एस्टेट के 504 कर्मियों को बैंक एकाउंट के जरिये वेतन मिल रहा है.

3. पेमेंट्स असाम ग्रामिण विकास बैंक के पांच बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट्स के जरिये किए जा रहे हैं.

4. डीमोनेटाइजेशन के बाद मजदूरों को हो रही परेशानी को देखते हुए उठाया गया कदम.

Advertisement

5. मजदूर अपनी सहूलियत के अनुसार निकाल सकेंगे अपनी सैलरी एकाउंट से पैसे.

जिन्हें देश श्वेत क्रांति के जनक के तौर पर याद करता है...


Advertisement
Advertisement