पर्ल्स ग्रुप के प्रमुख निर्मल सिंह भंगू ने सीबीआई पूछताछ में खुलासा किया है कि हरियाणा में उनके पास करोड़ों रुपये की 1841 एकड़ जमीन और अन्य संपत्तियां हैं, जो उन्होंने कथित रूप से पोंजी योजना से जुटाए हैं.
सीबीआई सूत्रों ने बताया, 'एजेंसी ने पाया कि गुड़गांव में 44 वाणिज्यिक संपत्तियों के अलावा हरियाणा के विभिन्न जिलों में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के पास 1841 एकड़ जमीन है. गुड़गांव की इन 44 वाणिज्यिक संपत्तियों में 14 ग्लोबल फोयेर में हैं जो मिलेनियम सिटी में पहला लक्जरी मॉल है.
सूत्रों ने बताया कि बेनामों की एनआईए की जांच से पता चला है कि ये 44 वाणिज्यिक संपत्तियां 92.5 करोड़ रुपये में खरीदी गईं. इन संपत्तियों के दाम अवश्य ही कई गुणा बढ़ गए होंगे. उन्होंने बताया कि गुड़गांव, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पानीपत, पंचकूला, रेवाड़ी और सिरसा में पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और उसकी सहायक कंपनियों के पास 1841 एकड़ जमीन है.
कनॉट प्लेस में 66 वाणिज्यिक स्थान
पीएसीएल और पीजीएफ की संपत्तियों की जांच से यह भी पता चला कि राष्ट्रीय राजधानी के पॉश कनॉट प्लेस इलाके में कंपनी के स्वामित्व में 66 वाणिज्यिक स्थान हैं. पीएसीएल और पीजीएफ कथित रूप से पोंजी योजनाएं ला रही थीं और उन्होंने पांच करोड़ निवेशकों से 45,000 करोड़ रुपए उगाहे थे.
पोंजी योजनाओं में धन की हेराफेरी के सिलसिले में भंगू पीएसीएल के प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक निदेशक सुखदेव सिंह, कार्यकारी निदेशक (वित्त) गुरमीत सिंह और कार्यकारी निदेशक सुब्रत भट्टाचार्य के साथ सीबीआई हिरासत में है. सूत्रों ने बताया कि यहां अकेले इस कंपनी के स्वामित्व में करीब 532 एकड़ जमीन है.
ई-मेल के जरिए जब इस ओर कपंनी की प्रतिक्रया जानने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में इस ग्रुप की जांच के दौरान सीबीआई को कंपनी, उसके निदेशकों और संबंधित कंपनियों के 1300 संदिग्ध बैंक खाते मिले.
20 हजार संपत्ति दस्तावेज जब्त
कंपनी के पास 280 करोड़ रुपये की संपत्ति ऐसी है जिस पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा 108 करोड़ रुपए की रकम दिल्ली हाई कोर्ट में जमा करवाई गई है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने 20,000 संपत्ति दस्तावेज जब्त किए हैं, जो 5000 करोड़ रुपये का निदेश दर्शाते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रुप की क्रिकेट और कबड्डी में रुचि है. वह देश में क्रिकेट लीग में खेलने वाली प्रमुख टीमों में से एक की मुख्य प्रायोजक थी.