चेन्नई में बाढ़ से बदतर हुए हालात अब सुधार की ओर बढ़ रहे हैं. ट्रेनें शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें भी शुरू हो गई हैं. एअर इंडिया का एक विमान सुबह करीब पौने दस बजे उड़ान भर चुका है. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि रनवे साफ है. इसके बाद जेट एयरवेज ने भी अपनी कमर्शियल उड़ानें रविवार से ही शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
Runway is ready now, water is cleared. Commercial ops have started
today-Mahesh Sharma,MoS,Aviation #ChennaiFloods pic.twitter.com/VGteutXQN9
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
फिर हुई जोरदार बारिश
अभी चेन्नई कुछ संभली ही थी कि सुबह करीब 10 बजे फिर जोरदार बारिश होने लगी. एयरपोर्ट इलाके में सबसे तेज बारिश हुई. हालांकि यह कुछ देर बाद रुक गई. इससे पहले बूंदाबांदी ही हो रही थी. वैसे मौसम विभाग भारी बारिश की चेतावनी पहले ही वापस ले चुका है.
Heavy rain resumes around Chennai airport area #ChennaiFloods pic.twitter.com/yq1QrJCqcv
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
संभलने लगी है चेन्नई
चेन्नई में बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है. बिजली बहाल हो चुकी है. मोबाइल फोन काम करने लगे हैं. रविवार को चेन्नई-पुरी स्पेशल ट्रेन भी चला दी गई. अब जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद है. हालांकि प्राइवेट एयरलाइंस ने कहा है कि 7 दिसंबर तक चेन्नई के लिए उनकी सभी उड़ानें बंद रहेंगी.
दिन में ही चलेंगी फ्लाइट्स
एअर इंडिया ने चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने को कहा था. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिर्फ दिन में उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी. चेन्नई एयरपोर्ट से एअर इंडिया की एक और फ्लाइट दोपहर 2.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली है. एक दिन पहले रनवे साफ कर दिया गया था, लेकिन कमर्शियल उड़ानों को अनुमति नहीं दी गई थी. इस वजह से एयरपोर्ट पर 34 विमान खड़े हैं.
ट्रेनें भी चलीं
बारिश थमते ही ट्रेन सर्विस भी शुरू कर दी गई. पुरी-चेन्नई स्पेशल भी चली. इस बीच, श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस सुबह-सुबह चेन्नई से कटरा के लिए रवाना हुई. सबर्बन ट्रेन सर्विस एक दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी.
Train services resume, Shri Mata Vaishno Devi Katra Andaman express left from Chennai Central in early morning hours pic.twitter.com/3ofA65qXjz
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
शुरू हुई साफ-सफाई
उधर, स्थानीय निकाय ने पूरे शहर में साफ-सफाई शुरू कर दी है. लेकिन जो इलाके जलमग्न थे उनमें बीमारियां फैलने का डर है. इसलिए वहां दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. ताकि बाढ़ के बाद कोई महामारी न फैलने पाए
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. यह मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी. मोदी ने तीन दिसंबर को तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और राज्य में राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए 1000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता का ऐलान किया था. यह सहायता केंद्र की ओर से पहले जारी की गई 940 करोड़ रुपये की मदद राशि के अतिरिक्त है.