भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने कहा है कि यदि सरकार ने समान गोत्र में शादियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो खाप पंचायतों के लोग संसद का घेराव करेंगे.
किसान नेता और बालियां खाप के प्रमुख टिकैत ने कहा कि जींद में होने वाली पंचायत में नेता इस संबंध में भविष्य की रूपरेखा तय करेंगे.
मुजफ्फरनगर के नजदीक सिसौली स्थित भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय में टिकैत ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हम इस तरह की शादियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. यदि केंद्र सरकार इस तरह की शादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक लाने में विफल रहती है तो हमारे पास संसद को घेरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होगा.’’ खाप पंचायतों की एक इकाई ने पूर्व में एक ही गोत्र में शादियों पर प्रतिबंध के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग की थी.
टिकैत ने कहा ‘‘इस तरह की शादियों से बहन भाई के रिश्तों और राखी की परंपरा को नुकसान पहुंचेगा.’’