scorecardresearch
 

18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, तीन तलाक समेत इन विधेयकों पर नजर

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने 18 जुलाई को शुरू होगा. ये सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा.

Advertisement
X
मॉनसून सत्र की तारीख का ऐलान
मॉनसून सत्र की तारीख का ऐलान

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने 18 जुलाई को शुरू होगा. ये सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा. सोमवार को संसद भवन में कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा रामविलास पासवान और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.

बता दें कि बजट सत्र पूरी तरह से विपक्ष के हंगामे के कारण धुल गया था, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए थे. बजट सत्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतों, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था.

इस सत्र में कुल 18 वर्किंग डे होंगे, इस दौरान इन बिलों पर रहेगी सभी की नज़रें...

# ओबीसी के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्ज का बिल

Advertisement

# तीन तलाक बिल

# ट्रांसजेंडर बिल

आपको बता दें कि विपक्ष आने वाले मॉनसूत्र सत्र में मोदी सरकार को कई मुद्दों पर आक्रामक तरीके से घेर सकता है. जिसमें कश्मीर में लगातार हो रही घटनाएं, अचानक बीजेपी का सरकार गिरा राज्यपाल शासन लगा देना, कई जगह हुई लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोल सकता है.

बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव की थी तैयारी

बता दें कि बजट सत्र के दौरान ही टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास सत्र लाना चाहते थे. लेकिन सदन में लगातार हंगामा चलता रहा जिसके कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन व्यवस्थित ना होने का तर्क देते हुए उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement