scorecardresearch
 

गुजराल को श्रद्धांजलि स्वरूप संसद स्थगित

लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया. इसी को लेकर आज शाम 7 बजे कैबिनेट की एक बैठक होगी और उसमें तय किया जाएगा कि गुजराल का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाए. इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद के दोनों सदन सोमवार के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. इंद्र कुमार गुजराल के निधन पर विभिन्न लोगों के बयान आए-

Advertisement
X
इंद्र कुमार गुजराल
इंद्र कुमार गुजराल

लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया. इसी को लेकर आज शाम 7 बजे कैबिनेट की एक बैठक होगी और उसमें तय किया जाएगा कि गुजराल का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाए. इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद के दोनों सदन सोमवार के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. इंद्र कुमार गुजराल के निधन पर विभिन्न लोगों के बयान आए-

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि श्री गुजराल शांतिप्रिय, एक आदर्शवादी जो अपने सिद्धांतों और के लिए जिए और मानवीय संवेदनाओं के साथ एक बुद्धिमान शख्स थे.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं गुजराल परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

भारत के अग्रणी लेखकों और विचारकों में शुमार प्रोफेसर अमिताभ मट्टू ने कहा, नेक इरादे रखने वाले प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल नहीं रहे. वे शांति कायम करना चाहते थे, अच्छे बुद्धिजीवियों को आगे लाना चाहते थे, लेकिन उनके पास राजनीतिक आधार नहीं था.

अमिताभ मट्टू ने एक मेल का जिक्र किया. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुजरात को एक मेल किया, जिसमें लिखा था- मैं जानता हूं कि आप मुझे कश्मीर नहीं दे सकते, यह भी जानता हूं कि मैं इसे आपसे बलपूर्वक भी नहीं ले सकता, फिर भी इस पर बातचीत तो चलती रहनी चाहिए.

Advertisement

लोकसभा स्पीकर श्रीमति मीरा कुमार ने कहा कि देश को एक अप्रतिकार्य (जो फिर से पाया न जा सके) नुकसान हुआ है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश ने एक बड़ा नेता खोया है.

 

Advertisement
Advertisement