scorecardresearch
 

पैरासेलिंग करते हुए एक शख्स की मौत

पश्च‍िम बंगाल के पूर्वी मिदानापुर में पैरासेलिंग करने वाले एक शख्स के लिए एडवेंचर मौत का सबब बन गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्च‍िम बंगाल के पूर्वी मिदानापुर में पैरासेलिंग करने वाले एक शख्स के लिए एडवेंचर मौत का सबब बन गया.

तरुण घोष अपने परिवार के साथ मंदरमानी में छुट्ट‍ियां बिताने गया था. मंदरमानी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. तरुण ने अपने इस ट्रिप को यादगार बनाने के लिए पैरासेलिंग करने का मन बनाया और अपना नाम 'न्यू बंगाल एडवेंचर्स' में लिखवा दिया.

तरुण ने पैरासेलिंग में जाने की पूरी तैयारी कर ली. उसका पैराशूट समुद्र तट से सीधे जुड़ा हुआ था, जो पूरी तेजी के साथ उसके साथ कुछ किलोमीटर तक चलती. भारी ज्वार के चलते कार एक इलेक्ट्र‍िक पिलर के बिल्कुल पास आ गई, इससे पैराशूट खंबे में अटक गया, लेकिन कार रुकी नहीं. इससे तरुण की मौत हो गई.

तरुण घोष मुर्श‍िदाबाद का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद से तरुण का परिवार सदमे में है. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनकी छुट्ट‍ियां इस तरह मातम में बदल जाएगी.

Advertisement

तरुण के परिवार ने पैरासेलिंग कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए कानूनी अनुमतियां हैं भी या नहीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पैरासेलिंग अवैध है. ये सेवा यहां पिछले 2-3 महीनों से दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement