अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पाकिस्तान अब इस बात को समझ गया है कि भारत नहीं बल्कि उसके जमीन से प्रेरित आतंकवाद उसकी मुख्य समस्या है क्योंकि कट्टरपंथी उस देश की सम्प्रभुता के समक्ष गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं.
अमेरिका की यात्रा पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ संवाददाताओं से बातचीत में ओबामा ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि पूर्व में पाकिस्तान की यह धारणा रही है कि उसका मुख्य प्रतिद्वन्द्वी भारत उसकी प्रधान चिंता है.’’
एक प्रश्न के उत्तर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि पिछले कई महीनों में आपने जो देखा है उससे इस बात को बल मिला है कि उनके बीच ही कैंसर मौजूद है और कट्टरपंथी संगठनों को एकजुट होने दिया गया तथा अफगानिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में अड्डा बनाने दिया गया. अब यही पाकिस्तान की सम्प्रभुता के समक्ष खतरा है.’’