scorecardresearch
 

बिन लादेन कहां है, पता है पाक अधिकारियों को: हिलेरी

अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान प्रशासन के कुछ तत्वों को तालिबान और अल-कायदा समेत ओसामा बिन लादेन के बारे में भी जानकारी है.

Advertisement
X

अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान प्रशासन के कुछ तत्वों को तालिबान और अल-कायदा समेत ओसामा बिन लादेन के बारे में भी जानकारी है.

विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा ‘कुछ पाकिस्तानी अधिकारी जानते हैं कि अल-कायदा और तालिबान कहां पर हैं.’ हिलेरी ने एक साक्षात्कार में कहा ‘मैं यह नहीं कह रही कि शीषर्स्थ स्तर के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी है, लेकिन मेरा मानना है कि सरकार के कुछ लोगों को इस बारे में जानकारी है कि ओसामा बिन लादेन, अल-कायदा, मुल्ला उमर और अफगान तालिबान का नेतृत्व कहां है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका को आतंकवाद से जंग में पाकिस्तान की ओर से पर्याप्त सहयोग मिल रहा है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से सहयोग की दिशा में कुछ परिवर्तन आया है, लेकिन ‘हमें उनसे और सहयोग चाहिए.’ हिलेरी से पूछा गया कि अमेरिका पाकिस्तान पर ओसामा और उसके सहयोगी अयमान-अल-जवाहिरी को सौंपने का दबाव क्यों नहीं डाल रहा, इस पर उन्होंने कहा ‘मुझे उन प्रयासों को देखना है, तो पाकिस्तान सरकार कर रही है. उन्होंने अपने देश में मौजूद आतंकियों को खदेड़ने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं.’

Advertisement
Advertisement