scorecardresearch
 

'पैलेस ऑन व्हील्स' पहली यात्रा पर रवाना, शाही सवारी बनेंगे 46 पर्यटक

यह ट्रेन इस वर्ष सितंबर 2019 से अप्रैल 2020 तक सैलानियों को हर बुधवार नई दिल्ली से जयपुर-सवाईमाधोपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-जैसलमेर-जोधपुर-भरतपुर और आगरा की यात्रा करवा कर नई दिल्ली लौटेगी.

Advertisement
X
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (फोटो-अशोक सिंघल)
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (फोटो-अशोक सिंघल)

विश्व की दस बेहतरीन सुपर लग्जरी ट्रेन में शामिल शाही रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' इस पर्यटन सत्र की अपनी पहली यात्रा पर बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से जयपुर और अन्य स्थानों की यात्रा पर रवाना हुई. पहले फेरे में 46 पर्यटक ट्रेन में सफर कर रहे हैं. इनमें से 20 दिल्ली से हैं और 26 जयपुर से शामिल होंगे.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की चैयरमेन श्रेया गुहा ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी एके अग्रवाल,  स्मिता रावत और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में निदेशक आशिमा मल्होत्रा, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुंज बिहारी पंड्या सहित पर्यटन से जुड़े अन्य विशिष्ठ लोग भी मौजूद थे.

train2_090519014650.jpg

'पैलेस ऑन व्हील्स' के सलाहकार महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के सौजन्य से पिछले 37 वर्षों से चलाई जा रही यह शाही रेलगाड़ी सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है. इस वातानुकूलित ट्रेन में 41 केबिन हैं. उन्होंने बताया कि शाही रेलगाड़ी पर्यटकों को एक सप्ताह की यात्रा करवाती है. इस पर्यटक सीजन के लिए ट्रेन में अब तक 70 से 80 प्रतिशत बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है.

Advertisement

यह ट्रेन इस वर्ष सितंबर 2019 से अप्रैल 2020 तक सैलानियों को हर बुधवार नई दिल्ली से जयपुर-सवाईमाधोपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-जैसलमेर-जोधपुर-भरतपुर और आगरा की यात्रा करवा कर नई दिल्ली लौटेगी. शाही रेलगाड़ी इस पर्यटक सत्र (सितंबर 2019 से अप्रैल 2020) के दौरान कुल 34 फेरे लगाएगी.

बोहरा ने बताया कि इस बार भी शाही ट्रेन को नए रूप रंग में सजाने और संवारने का काम बड़े पैमाने पर किया गया है. साथ ही  मुसाफिरों की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है. विशेष कर सफर के दौरान पर्यटक यात्रियों के कीमती सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा जोड़ी गई है. इससे उन्हें चाबी संभालने के टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी.

आरटीडीसी के नई दिल्ली में महाप्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन का सितंबर 2019 और अप्रैल 2020 माह का किराया रियायती दर पर 500 अमेरिकी डॉलर प्रति यात्री प्रति रात रखा गया है, जबकि बाकी माह में 650 अमेरिकी डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 45 हजार) प्रति यात्री प्रति रात है. अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 तक यह किराया डबल ऑक्यूपेंसी में 650 अमेरिकी डॉलर और सिंगल ऑक्यूपेंसी में 865 डॉलर प्रति यात्री प्रति रात है.

train3_090519014704.jpg

शर्मा ने बताया कि शाही रेलगाड़ी में 39 डिलक्स और 2 सुपर डिलक्स केबिन हैं. ट्रेन को उसके पुराने हेरिटेज वैभव और परिवेश के अनुरूप नए ढंग में सजाया गया है. ट्रेन में रंग रोगन, नए पर्दे, सोफे के कवर, कारपेट लगाए गए हैं. साथ ही ट्रेन में बायो टॉयलेट्स, एलईडी लाइट, नए स्विच, गलियारों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही सुंदर पेंटिंग्स भी लगाई गई है. केबिन के नाम भी राज्य की पूर्व रियासतों के नाम पर रखे गए हैं. ट्रेन में दो बार लाउंज 'महाराजा' और 'महारानी' का भी नए रंग रूप में रिनोवेशन किया गया है.

Advertisement

ट्रेन के आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर (कीचन) में भारतीय और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा रेलगाड़ी में स्पा, जिम और वाई-फाई जैसी सभी आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इस बार एक के बजाय दो डोंगल की सुविधा देकर वाई-फाई कनेक्टिविटी में सुधार करने का प्रयास किया गया है. शर्मा ने बताया कि ट्रेन का अगला फेरा चार्टर होगा. ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी की ओर से प्रायोजित इस दौरे के लिए ट्रेन के सभी 41 कूपे बुक किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement