scorecardresearch
 

ओबामा से पाकिस्तान को लेकर मनमोहन ने नहीं की शिकायत: सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें सीमा पार से जारी आतंकवाद और उसे लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बताया तथा यह सब शिकायत की तरह नहीं था.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें सीमा पार से जारी आतंकवाद और उसे लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि ये सब शिकायत की तरह नहीं था.

ओबामा के साथ मुलाकात में सिंह द्वारा पाकिस्तान का मुद्दा उठाए जाने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खुश न होने के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के सिलसिले में पूछे जाने पर खुर्शीद ने बताया ‘नहीं, नहीं, यह शिकायत नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि हमें इसे शिकायत के तौर पर देखना चाहिए.’

विदेश मंत्री ने कहा ‘हमें इसे अलग संदर्भ में समझना चाहिए. वे (ओबामा और मनमोहन सिंह) अच्छे मित्र हैं. वे खुल कर बातचीत करना और तथ्यों को साझा करना चाहते हैं जहां तक ओबामा का सवाल है तो प्रधानमंत्री नहीं छिपाते.’ उन्होंने कहा ‘मेरे विचार से, ओबामा के साथ उन्हें सहूलियत रही है. उन्होंने (मनमोहन सिंह ने) उन्हें (ओबामा को) अपनी वास्तविक भावनाओं से अवगत कराया. मुझे नहीं लगता कि यह शिकायत की तरह था, या नवाज शरीफ अथवा पाकिस्तान को कमतर करने जैसा था.’

Advertisement
Advertisement