जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुपवाड़ा सेक्टर के हंदवारा इलाके के नौगाम क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना भी इस फायरिंग का करारा जवाब दे रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना हल्के हथियारों और मोर्टारों का प्रयोग कर भारतीय पोस्ट को निशाना बना रही है. आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तान ने ऊरी सेक्टर में भारतीय सेना के कई पोस्ट को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी.
#FLASH: Ceasefire violation by Pakistan in Nowgam sector of Handwara area in Kupwara in Jammu and Kashmir. More details awaited. pic.twitter.com/Cvlzp4F6Ug
— ANI (@ANI) October 24, 2017
वहीं मंगलवार को सुबह 9:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की शुरुआत हुई. यह दोपहर तक जारी है. आपको बता दें कि जुलाई में नौगाम सेक्टर में ही सीजफायर उल्लंघन के एक मामले में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. उस दौरान भी पाकिस्तान के तरफ से भारतीय सेना के कई पोस्ट पर लगातार दो तीन दिन तक सीमा पार गोलीबारी हुई थी.