पाकिस्तान की खुफिया एजंसियों के अधिकारियों ने मुंबई हमलों के आरोपी कसाब के साथ संबंधों के आरोप में कराची में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. '
डेली टाइम्स' के अनुसार कसाब से रिश्ते रखने के आरोप में कराची में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों को इस्लामाबाद लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इस बीच पाकिस्तान में मुंबई आतंकी हमलों की अपनी बहुचर्चित जांच पूरी की जा चुकी है. इस जांच की रिपोर्ट तैयार है और पाक सरकार इस रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ केस दाखिल करने की तैयारी में है.