मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को भारत के फर्जी पहचान पत्र दिलवाए गए थे. गिरफ्तार आतंकवादी कसाब से बैंगलोर के एक पीजी कॉलेज का आई- कार्ड जब्त किया गया है. इस पर फोटो तो कसाब का लगा है मगर नाम समीर चौधरी और पता बैंगलोर का लिखा है.