scorecardresearch
 

'26/11 के संदिग्धों पर ठोस कार्रवाई करे पाक'

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह मुंबई हमलों के संदिग्धों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये और अधिक प्रयास करे.

Advertisement
X

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह मुंबई हमलों के संदिग्धों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये और अधिक प्रयास करे.

भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान में संदिग्धों के मामले में :उन पर मामला दर्ज होने और उन पर मुकदमा चलने : के बारे में अधिक प्रगति देखना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि भारत ने अजमल कसाब पर मुकदमा पूरा कर इंसाफ किया है, जिसे मौत की सजा सुनायी गयी है.

गत 13 फरवरी को बम हमले के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आये अमेरिकी राजदूत ने कहा कि मुंबई हमले में छह अमेरिकियों की मौत हुई और विश्व समुदाय को अपेक्षा है कि षड्यंत्रकारियों को दंडित कर न्याय दिया जायेगा.
कोई तय समय सीमा का उल्लेख किये बिना रोमर ने कहा कि भारत को मुंबई हमलों के षड्यंत्रकारी डेविड हेडली तक आने वाले हफ्तों में पहुंच हासिल हो सकती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के लिये हेडली के महत्व को समझता है और नयी दिल्ली को संदिग्ध आतंकवादी तक पहुंच देने का ‘दरवाजा खुला’ है.

Advertisement

पुणे विस्फोट में मारे गये लोगों की स्मृति में पुष्प अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हेडली के मामले में हुए प्रयास अमेरिका और भारत के बीच के ऐतिहासिक सहयोग के प्रतीक हैं.

Advertisement
Advertisement